तीन दिन बाद शिकारियों के हत्थे चढ़ा गुलदार, हुआ ढेर
श्रीनगर


टिहरी जिले के बडियारगढ़, श्रीनगर चौरास और रुद्रप्रयाग जिले के भरदार क्षेत्र में आदमखोर गुलदार आज यानी मंगलवार की सुबह शिकारियों के हत्थे चढ़ गया। रविवार को भी गुलदार ने धारी गांव के समीप जंगल में एक बछिया शिकार किया था। आदमखोर गुलदार को मारने पहुंचे दोनों शिकारी घटनास्थल के समीप ही मचान बनाकर बैठे थे। जबकि एक शिकारी टीम के साथ क्षेत्र की गश्त में जुटा था।
टिहरी जिले के धारी गांव में नौ जनवरी को गुलदार ने एक महिला को अपना निवाला बनाया था। गुलदार इससे पूर्व यहां से सटे रुद्रप्रयाग जिले के भरदार क्षेत्र में तीन लोगों को निवाला बना चुका है। धारी गांव की घटना के बाद वन विभाग ने गुलदार को मारने के लिए तीन शूटर्स और कैद करने के लिए दो पिंजड़े लगाए हुए थे।



Popular posts