नये साल पर पुलिस ने पर्यटको को कोठाल गेट पर रोका

मसूरी। पर्यटन नगरी मसूरी में नये साल के जश्न में जाम न लगने पर भले ही पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही हो लेकिन हकीकत में कोठालगेट पर ही पर्यटकों को पुलिस ने रोका जिसके कारण होटल व्यवसाय पर बुरा प्रभाव पड़ा। जब पर्यटक ही मसरी नही पहुंच पाये तो जाम कहां से लगता जिन्हें रोका गया उन्हें निराश होकर वापस लौटना पड़ा। नये साल का जश्न मनाने बड़ी संख्या में पर्यटकों ने मसूरी का रूख किया था लेकिन कोठालगेट पर पर्यटकों को रोक दिया गया व पुलिस ने कहा यहां से 12 बजे वाहन छोड़े जायेंगे। जिस पर र्प्यटकों ने पुलिस से कहा कि उनका होटल बुक है और होटल वालों से भी पुलिस कर्मियों की फोन पर बात करायी लेकिन उसके बाद भी पुलिस ने पर्यटकों को मसूरी नहीं  आने दिया जिस कारण उनको निराश होकर वापस लौटना पड़ा। कुलड़ी स्थित एक होटल के प्रबंधक ने बताया कि उनका होटल खाली रहा क्यों कि र्प्यटकों की बुकिंग थी लेकिन कोठाल गेट पर पुलिस ने रोक लिया व उनसे बात भी कराई कि उनकी बुकिंग है उन्हें आने दिया जाय लेकिन पुलिस ने आने नहीं दिया। जिस पर निराश होकर उन्होंने वापस जाने में ही भलाई समझी। यहीं कारण था कि बड़ी संख्या में इस बार नये साल का जश्न मनाने पर्यटक मसूरी नहीं आ पाये व होटल खाली रहे। जबकि पुलिस के विभागीय अधिकारी कह रहे हैं कि इस बार नये साल पर जाम नहीं लगा।जो कि हकीकत से बहुत दूर है।



Popular posts