हाल ही में रुड़की नगर निगम में चुनाव हुए हैं जिस पर बीजेपी से बागी हुए नवनिर्वाचित मेयर गौरव गोयल ने नगर निगम रुड़की में निर्दलीय के तौर पर अपना परचम लहराया बीजेपी से बागी होने के बाद बीजेपी ने गौरव गोयल को बाहर का रास्ता दिखा दिया था लेकिन आज बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता विरेंद्र सिंह बिष्ट ने उनके लिए बीजेपी में दरवाजे खुले होने का संकेत दिया है उन्होंने बताया की रुड़की नगर निगम के जो नवनिर्वाचित मेयर है गौरव गोयल उन्होंने वहां से चुनाव जीता है और यह बात सत्य है कि वह बीजेपी के पुराने कार्यकर्ता है उन्होंने पार्टी के खिलाफ चुनाव लड़ा है और वह चुनाव जीत भी गए हैं अगर उनके मन में बीजेपी में शामिल होने की बात है तो वह बीजेपी में आ सकते हैं और हम उनका स्वागत करते हैं
रुड़की मेयर के लिए बीजेपी के दरवाजे खुले