राजधानी गैरसैण की मांग को लेकर आंदोलनकारियों ने किया विधानसभा कूच , पुलिस से हुई धक्का मुक्की 
पूर्व तय कार्यक्रम के चलते आज राज्य आंदोलनकारी मंच के सैकड़ों आंदोलनकारियों ने विधानसभा कूच किया हालांकि आंदोलनकारियों को पुलिस बल द्वारा बैरिकेडिंग पर ही रोक दिया गया और वह लोग धरने पर बैठ गए इस मौके पर आंदोलनकारी नेता प्रदीप कुकरेती ने बताया कि जिस प्रकार राज्य गठन के 19 वर्ष बीतने पर भी सरकार गैरसैंण राजधानी को लेकर संजीदा नहीं है इससे साफ पता चलता है कि सरकार की नियत में कितना खोट है वहीं उन्होंने मांग करते हुए कहा कि 10 परसेंट नौकरियों में छैतिज कि आरक्षण दिया जाए राज्य आंदोलनकारियों को चिन्हित करण करके उनको पेंशन के साथ-साथ नौकरियां दी जाए साथ ही उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि आज बेरोजगारी की हालत यह है कि युवा अपने को ठगा महसूस कर रहा है औरपलायन लगातार बढ़ता जा रहा है सरकार से मांग की कि गैरसैंण राजधानी को स्थाई राजधानी घोषित किया जाए उन्होंने पूर्व में दिए गए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के बयान को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस प्रकार सूबे के सी एम्   ठंड का बहाना करके विधानसभा सत्र को देहरादून में कर रहे हैं इससे तो वहां के रहने वाले जो डॉक्टर शिक्षक और युवा है उनको भी राजधानी में आ जाना चाहिए साथ में उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार को शीघ्र इस पर कोई निर्णय लेना चाहिए अन्यथा आंदोलन किया जाएगा