उत्तराखंड में प्लास्टिक मुक्त होने वाले नगर निकाय किए जाएंगे पुरस्कृत

देहरादून
उत्तराखंड में सबसे पहले प्लास्टिक मुक्त होने वाले नगर निगम को एक करोड़ रुपये का इनाम दिया जाएगा । मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बुधवार को यहां स्वच्छता सर्वेंक्षण संबंधी एक कार्यक्रम के दौरान इस संबंधी घोषणा की। रावत ने कहा कि सबसे पहले प्लास्टिक मुक्त होने वाली नगर पालिका को 75 लाख रुपये और नगर पंचायत को 50 लाख रूपये की राशि बतौर इनाम दी जाएगी।



 

उन्होंने कहा कि स्वच्छता सर्वेक्षण में भारत में प्रथम 100 में आने वाले प्रदेश के निकायों को एक करोड़ रुपये और राज्य में पहले तीन स्थान पर आने वाले नगर निकायों को पहले की तुलना में तिगुनी पुरस्कार राशि की जाएगी। फिलहाल प्रथम तीन स्थानों पर आने वाले नगर निगमों को क्रमशः 20 लाख, 15 लाख और 10 लाख रुपये मिलते हैं लेकिन अब 60 लाख, 45 लाख और 30 लाख रुपये दिए जाएंगे।

नगर पालिकाओं को प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने पर क्रमशः 15 लाख, 10 लाख और सात लाख रुपये की धनराशि मिलती थी, जो अब बढ़ाकर 45 लाख, 30 लाख और 21 लाख रुपये कर दी गई है। इसी प्रकार, प्रथम तीन स्थान पर आने वाली नगर पंचायतों को मिलने वाली धनराशि क्रमशः 10 लाख, आठ लाख एवं पांच लाख रुपये से बढ़ाकर 30 लाख, 24 और 15 लाख रुपये कर दी गई है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री ने स्वच्छता रैंकिंग के तहत प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले क्रमश: रुड़की नगर निगम, काशीपुर नगर निगम और हल्द्वानी नगर निगम को सम्मानित किया और उन्हें पुरस्कार राशि प्रदान की। ये तीनों नगर निगम स्वच्छता और अवस्थापना से संबंधित कार्यों के लिए क्रमशः एक करोड़, 75 लाख और 50 लाख रुपये तक की लागत के प्रस्ताव भी सरकार को भेज सकते हैं । रावत ने प्रथम तीन स्थानों पर रहे नगर पालिका परिषदों और नगर पंचायतों को भी इस अवसर पर सम्मानित और पुरस्कृत किया।


Popular posts