पांचवां देहरादून इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का रविवार को धूमधाम से समापन हो गया। इस अवसर पर मशहूर अभिनेता विश्वजीत चटर्जी को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। इसके अलावा कई फिल्म डायरेक्टरों और अभिनेताओं को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, मेयर सुनील उनियाल गामा और हास्य कलाकार घना नंद ने विभूतियों को सम्मानित किया।
इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि फिल्म निर्माण के लिए उत्तराखंड सबसे मुफीद और सुंदर जगह है। उन्होंने उपस्थित फिल्म निर्माताओं को उत्तराखंड आने का न्यौता दिया। कहा कि उन्हें सरकार की ओर से उचित सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। मेयर सुनील उनियाल गामा ने कहा कि ऐसे आयोजन से उत्तराखंड में न केवल फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा मिलेगा बल्कि यहां के लोगों को रोजगार भी मिलेगा। इस दौरान फेस्टिवल में दिखाई गई फिल्मों के 85 डायरेक्टरों को भी स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रविंद्र आनंद, सोनिया आनंद, अलकनंदा अशोक, कंवलजीत सिंह, संगीतकार दिलीप सेन, डॉ. जनित वालिया, राजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
अभिनेता कंवलजीत और संगीतकार दिलीप कपूर ने दिए छात्रों के सवालों के जवाब
फिल्म फेस्टिवल के अंतिम दिन विभिन्न हिंदी, मलयालम, बंगाली, विदेशी शार्ट फिल्मों का प्रदर्शन किया गया। इस दौरान शाकुंतलम फिल्म इंड्रस्टी कोटद्वार और देवभूमि इंस्टीट्यूट के बच्चों ने फिल्मों का लुत्फ उठाया। इसके अलावा अभिनेता कंवलजीत और संगीतकार दिलीप सेन के साथ छात्रों का इंट्रक्शन प्रोग्राम भी रखा गया। इंट्रक्शन प्रोग्राम में छात्रों ने कंवलजीत और संगीतकार दिलीप सेन से सवाल-जवाब किए। इस दौरान कंवलजीत ने एक्टिंग और दिलीप सेन से संगीत की जानकारी दी। संगीतकार दिलीप सेन ने कहा कि पुराने और नए संगीत में काफी अंतर आ चुका है। आज संगीत फास्ट हो चुका है। वहीं अभिनेता कंवलजीत ने छात्रों को एक्टिंग की बारीकियों बताईं।